मोतीपुर में आग लगने से 10 घर जले

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नकटा मठिया गांव में रविवार की देर रात आग लगने से 10 घर जल गये, जिसमें लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:50 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के नकटा मठिया गांव में रविवार की देर रात आग लगने से 10 घर जल गये, जिसमें लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगलगी में रामसुनर सहनी, झड़ीलाल सहनी, भोला सहनी, हरेंद्र सहनी, रविंद्र सहनी, सुकन सहनी, लालबाबू सहनी, सिकिन्द्र सहनी, शंकर सहनी एवं अजय सहनी के घर जले हैं. आग लगने का कारण खाना बनाने के बाद रखौरा से निकली चिंगारी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, सबसे पहले रामसुनर सहनी के घर से आग लगी और देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. लोग जब तक कुछ समझते तबतक कई घरों को चपेट में ले लिया. घटना में झड़ीलाल सहनी के घर में रखे नगदी, आभूषण, अनाज, कीमती कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी़ लोगों की मानें तो घटना में करीब छह लाख की संपत्ति जली है. मुखिया शबाना खातून ने पीड़ितों से मिलकर ढांढ़स बंधाया और चूड़ा गुड़ व पॉलीथिन का वितरण कराया. पीड़ितों के लिए पास के मीडिल स्कूल परिसर में खाना बनवाया जा रहा है. सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति के आकलन के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version