दो गांवों में आग लगने से 10 घर जले, लाखों का नुकसान

दो गांवों में आग लगने से 10 घर जले, लाखों का नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:07 PM
an image

नरौली में चूल्हे से निकली चिंगारी ने लोगों को किया बेघर जलालपुर में छह घर जले, पीड़ितों ने मांगा मुआवजा प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र की नरौली पंचायत के नरौली डीह वार्ड नं-8 में सोमवार की दोपहर चूल्हे से निकली चिंगारी ने चार घरों को जला दिया. पंसस रंजीत कुमार और मुखिया पति रोशन कुमार ने बताया कि नागेंद्र सिंह, लखिन्द्र प्रसाद, पंकज कुमार और पवन कुमार के घर जल गये हैं. अगलगी में छह लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है. सारा सामान जल गया है और दो गाय झुलस गयी है. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. वहीं बैकटपुर पंचायत के जलालपुर गांव वार्ड-6 में छह घर जल गये. घर में रखा सामान, अनाज नष्ट हो गया. घटना में लगभग चार लाख की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है. अग्निपीड़ितों में नथुनी दास, विजय दास, अजय दास, अमरजीत दास, फुलिया देवी और फ़ुदीना दास शामिल है. मामले में अंचल अधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला द्वारा कहा गया कि राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन की मांग की गयी है. शीघ्र उन्हें आपदा राहत कोष से चेक दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version