सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना का सीआरएस ने किया निरीक्षण
10 किमी लंबे कुमारबाग-चनपटिया नव-दोहरीकृत रेलखंड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत 10 किमी लंबे कुमारबाग-चनपटिया नव-दोहरीकृत रेलखंड का शुक्रवार को सीआरएस ने निरीक्षण किया. इस दौरान संरक्षा आयुक्त (रेलवे) (सीआरएस) पूर्वी परिमंडल, कोलकाता सुवोमोय मित्रा ने कुमारबाग और चनपटिया स्टेशन के बीच विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा किया. बता दें कि 110 किमी लंबे सुगौली-वाल्मीकिकनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत अब तक 49 किलोमीटर रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूरा कर इसकी कमीशनिंग की जा चुकी है. अब इस परियोजना के तहत 10 किलोमीटर लंबे कुमारबाग-चनपटिया रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसका सीआरएस द्वारा सफलतापूर्वक निरीक्षण किया गया. इस परियोजना के शेष भाग के दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है. रात के साढ़े सात बजे के करीब सीआरएस मुजफ्फरपुर हो कर गुजरे. इस बारे में सोनपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है