ब्रह्मपुरा में सैलून संचालक के बंद घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी

ब्रह्मपुरा में सैलून संचालक के बंद घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 6:46 PM

-आठ लाख के सोने व चांदी के गहने व 1. 70 लाख कैश हुआ गायब -पुलिस को स्मैकियर गिरोह पर शक मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के रंगगली निवासी सैलून संचालक अनिल कुमार ठाकुर के बंद घर से 10 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हो गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. वारदात तब हुई जब गृहस्वामी घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए हाजीपुर गये थे. घर का ताला टूटा देख शनिवार की सुबह पड़ोसी ने इसकी सूचना गृहस्वामी को दी. इसके बाद सभी भागे- भागे पहुंचे. सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन किये. चोरों का सुराग लगाने के लिए मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. घटना के बाबत पीड़ित गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में अनिल ठाकुर ने बताया है कि वह शुक्रवार की सुबह सवा सात बजे रिश्तेदार के श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर गए थे. शनिवार सुबह पड़ोसी ने घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी. जब वह अपने घर पहुंचा तो मेनगेट समेत सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था. कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने उसकी मां कौशल्या व पत्नी के गहनों में सोने की चेन, नथिया, टीका, झुमका, चांदी की पायल, दो बिछिया, मंगलसूत्र , ढोलना, जितिया और एक लाख 70 हजार नकदी जो उसकी मां के इलाज के लिए रखे थे, उसे चुरा लिया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 2019 में भी उसके घर की बाउंड्री के अंदर से एक बाइक चुरा ली गयी थी. पूर्व में भी मोहल्ले में कई बार चोरी की वारदात हो चुकी है. थानेदार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version