शिक्षा विभाग व विवि के बीच नोडल पदाधिकारियों की नियुक्त
10 नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू समेत प्रदेश भर के विविों के साथ शिक्षा विभाग का समन्वय हो सके, इसके लिए 10 नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. ये विवि की समस्याओं को संगृहीत करने व विभाग व विवि के बीच कड़ी के रूप में उसे सुलझाने के लिए पहल करेंगे. अपर सचिव सुनील कुमार काे बीआरएबीयू का नाेडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने इसकी अधिसूचना जारी की है. कहा है कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में दाे दिन पहले विविाें के कुलपतियाें व पदाधिकारियाें के साथ पटना में बैठक हुई. इसमें विभिन्न समस्याओं की चर्चा की गयी थी. यह बात सामने आयी कि विभाग व विवि के बीच संवाद नहीं होने से कई समस्याएं हो गयी हैं. आगे इस प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसको लेकर सभी विवि के लिए नाेडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं. ये शिक्षा विभाग व विवि के बीच समन्वय कर समस्याओं का समाधान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है