दुबई से दोहा तक अब तक 10 टन लीची का फ्लाइट से हुआ एक्सपोर्ट

दुबई से दोहा तक अब तक 10 टन लीची का फ्लाइट से हुआ एक्सपोर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 12:28 AM

मुजफ्फरपुर. फ्लाइट के जरिये देश के साथ विदेशों में भी मुजफ्फरपुर की लीची लगातार भेजी जा रही है. आठ दिनों में दुबई से लेकर दोहा सहित अन्य शहरों तक 10 टन लीची एक्सपोर्ट हो चुकी है. इसमें लुलु के साथ कई अलग-अलग एक्सपोर्ट कंपनी इस बार काम कर रही हैं. एक एक्सपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि सबसे अधिक बनारस से फ्लाइट से विदेश लीची भेजी जा रही है. हालांकि जगह का संकट बना हुआ है. फ्लाइट में जगह कम मिलने के कारण एक्सपोर्ट भी कम हो रहा है. व्यापारियों के अनुसार लीची की सेल्फ लाइफ कम है. ऐसे में पहले वाहन के जरिये बनारस लीची भेजी जाती है, उसके बाद वहां से विदेश भेजने की व्यवस्था होती है. फिलहाल दरभंगा या पटना से विदेशाें के लिये फ्लाइट नहीं, इस वजह से भी परेशानी होती है. मुजफ्फरपुर की लीची के लिए बाहर से लगातार डिमांड जारी है. वीपी फुल होने के बाद एक दर्जन लीची की गाड़ी लौटी बीते कई दिनों से पवन एक्सप्रेस में लगा पार्सल वैन लीची से फुल लोड हो कर मुंबई के लिए रवाना हो रहा है. बुधवार को स्थिति यह हो गयी कि करीब एक दर्जन पिकअप व ऑटो स्टेशन रोड तक तो पहुंची, लेकिन वीपी में जगह नहीं होने के कारण वापस लौटना पड़ा. इस मामले में लीची उत्पादक संघ से जुड़े लोगों का कहना है, कि यहां से एसएलआर हटा लिया गया है, जिसके कारण भी परेशानी हो रही है. बीते दो दिनों से लीची स्टेशन तक पहुंच कर लौटा दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version