100 दिवसीय टीबी अभियान शुरू, जागरूकता रथ रवाना
सरकार बेहद गंभीर है, जिस तरह पोलियो का उन्मूलन हुआ, उसी तरह नियमित टीकाकरण से भी टीबी के लिए प्रयास हो.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार बेहद गंभीर है, जिस तरह पोलियो का उन्मूलन हुआ, उसी तरह नियमित टीकाकरण से भी टीबी के लिए प्रयास हो. यह रोग उन्मूलन के लक्ष्य तक पहुंचे. ये बातें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कही. उन्होंने 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की शुरुआत की और जागरूकता रथ को रवाना किया. लोगों ने शपथ भी ली कि टीबी का उन्मूलन करेंगे. डीएम ने सीडीओ डॉ सीके दास से कहा-ओपीडी में खांसी व बुखार के आने वाले मरीजों की भी स्क्रीनिंग व जांच करायें. डीएम ने कहा, प्रखंड की जनसंख्या के अनुसार वहां के पीएचसी/सीएचसी को स्क्रीनिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक का लक्ष्य दिया जाये. इसके अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को हफ्ते में एक टीबी नोटिफिकेशन का टारगेट भी फिक्स हो. अभियान की शुरुआत के दौरान डीएम ने मानव संसाधन की कमियों को भी आपसी समन्वय से पूरा कर कामों को गति देने को कहा.डॉ सीके दास ने बताया कि यह रथ माइक्रोप्लान के साथ प्रत्येक प्रखंड की पंचायत स्तर तक लोगों के पास पहुंचेगी.इससे लोगों को टीबी से बचाव व इस अभियान के प्रति जानकारी मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है