आकांक्षी जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रम की सौ फीसदी करे गारंटी
आकांक्षी जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रम की सौ फीसदी करे गारंटी
-सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारियों के साथ की बैठक मुजफ्फरपुर.आकांक्षी जिला के तहत स्वास्थ्य सुविधा को सौ फीसदी पूरा करने के लिए सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को सभी पीएचसी प्रभारियों के साथ अपने चैंबर में बैठक की. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर आकांक्षी जिला है और यहां सभी कार्यक्रमों को पूरा करना है. इसके लिए हमलोगों को इसकी गारंटी लेनी पड़ेगी. सीएस ने बीपी और शुगर की सभी मरीजों की स्क्रीनिंग कर उसका इलाज करने को कहा. इसके अलावा टीकाकरण और प्रसव पूर्व सभी जांच भी गर्भवती महिलाओं की कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ को देखते हुए सभी प्रभारी जरूरी दवायें मंगा लें और अपने क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखने का इंतजाम करें ताकि उनके प्रसव में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके अलावा ब्लीचिंग पाउडर का भी उठाव कर लें. श्रावणी मेले को लेकर डॉक्टर की पूरी व्यवस्था बनाये रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है