14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : पेयजल संकट दूर करने को मतदान केंद्रों के आसपास लगेंगे 100 चापाकल

100 hand pumps will be installed around polling stations

::: मुजफ्फरपुर व मोतीपुर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल की तरफ से अलग-अलग निकाला गया है टेंडर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भीषण गर्मी व धूप के दौरान 20 को मुजफ्फरपुर एवं 25 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र का होने वाले चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्र के आसपास पेयजल की व्यवस्था को लेकर 100 इंडिया मार्का टू का चापाकल लगाये जायेंगे. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) मुजफ्फरपुर व मोतीपुर प्रमंडल की तरफ से टेंडर आमंत्रित किया गया है. पंद्रह दिनों के भीतर आवश्यक सभी मतदान केंद्र के पास 100 चापाकल लगाये जाने हैं. मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 50-50 चापाकल लगेगा. कुल 75 लाख रुपये खर्च होने हैं. पीएचइडी ने अलग-अलग छह ग्रुपों में टेंडर आमंत्रित किया है. 15-15 चापाकल लगाने का चार और 20-20 चापाकल का दो ग्रुप बनाया गया है. पीएचइडी के इंजीनियरों का कहना है कि चापाकल ऐसे बूथों के आसपास लगाये जायेंगे, जहां पानी की व्यवस्था नहीं है. गर्मी व धूप को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसी के मद्देनजर टेंडर आमंत्रित किया गया है. हर हाल में चुनाव से पहले सभी आवश्यक बूथों के आसपास चिह्नित जगहों पर चापाकल लगा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें