18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कार से 100 लीटर शराब बरामद, चार गिरफ्तार

दो कार से 100 लीटर शराब बरामद, चार गिरफ्तार

एक कार चालक की निशानदेही पर दूसरी कार भी पकड़ायी प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र से शुक्रवार की शाम पुलिस ने दो लक्जरी कार से लगभग 100 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया़ थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि फोरलेन से भारी मात्रा में शराब मंगाने की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी़ इसके बाद एलटीएफ प्रभारी अभिषेक मिश्रा, गश्ती में रहे दारोगा रजनीकांत, शिव शंकर सिंह सहित जवानों की टीम बनाकर कांटी फ्लाई ओवर से दरभंगा मोड़ के बीच वाहन जांच की जाने लगी. इस दौरान एक लक्जरी कार को शक होने पर रोका गया, जिसकी जांच में शराब मिलने पर जब्त कर लिया गया़ फिर एसटीएफ प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने उसकी निशानदेही पर दूसरी कार से भी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. दोनों कार, जब्त शराब और पकड़े गये चारों आरोपियों को पुलिस थाने ले गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों कार से लगभग 100 लीटर शराब व चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ चारों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो दिन पहले तीन लक्जरी कार से 468 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था. टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी सीवान के हुसैनगंज निवासी चालक छोटू यादव, अतरसुवा निवासी मुकेश कुमार और पपुआ टोला निवासी गुड्डू कुमार के साथ फरार शराब तस्कर मुकेश पांडे और स्कॉर्पियो व एक्सयूवी 500 के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों गिरफ्तार से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें