100 किशोरियों को आज लगेगा सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका

100 किशोरियों को आज लगेगा सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 7:53 PM

एसकेएमसीएच के टीकाकरण काॅर्नर में मिलेगी सुविधा

मुजफ्फरपुर.

महिलाओं में बड़ी संख्या में हाे रहे सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छह अक्तूबर को पांच स्कूलाें की 100 बच्चियाें काे टीके लगाए जाएंगे. किशाेरियाें काे यह टीका पहली बार लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार शाम इसकी तैयारी पूरी कर ली. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ एस के पांडेय ने बताया कि एसकेएमसीएच के टीकाकरण काॅर्नर में टीके की सुविधा मिलेगी. इसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडेय वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेये करेंगे. डीआइओ ने बताया कि निजी विद्यालयाें में आरपीएस व डीपीएस झपहां में किशोरियों को टीके लगेंगे. वहीं राजकीय मध्य विद्यालय भिखनपुरा, शाहबाजपुर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में भी बच्चियों को यह सुविधा मिलेगी. इन पांचाें विद्यालयाें के 9 से 14 वर्ष की 20-20 यानी 100 किशोरियों को रविवार काे सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए पहली बार एचपीवी टीका दिया जाएगा. प्रतिकूल प्रभाव की आशंका, टीम गठितपहली बार टीका देने का कार्य शुरू हाे रहा है. ऐसे में टीका दिए जाने के बाद बच्चियाें के शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. इससे बचाव के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम गठित की गयी है. इस टीम में उनके अलावा पीएसएम विभाग के डॉक्टर, दाे फिजिशियन एमडी व तीन पारामेडिकल स्टाफ शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version