मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले को लेकर विशेष सीबीआई की अदालत में लगातार सुनवाई चल रही है. सोमवार को कोर्ट के समक्ष सीबीआई के डीएसपी और एसआईओ सुनील सिंह रावत ने कोर्ट को एक चौंकाने वाली गुहार के साथ आवेदन दिया. सुनील सिंह ने अपने आवेदन दिनांक 5.06.17 दिन सोमवार में कोर्ट को यह बताया कि राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन की ओर से जांच में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कोर्ट से यह भी कहा कि शहाबुद्दीन के पुलिस की रिमांड की अवधी और 4 दिन के लिए बढ़ाया जाये.
उन्होंने कोर्ट से यह अपील करते हुए अपना आवेदन दिया कि शहाबुद्दीन की पॉलीग्राफी टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के अलावा नार्को एनलिसिस टेस्ट करने की इजाजत दी जाये, ताकि इस मामले में जांच आगे बढ़ सके. जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में बंद हैं और वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सुनवाई चल रही है. शहाबुद्दीन द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने की बात सामने आने के बाद सीबीआई के सामने एक नया मसला खड़ा हो गया है. कोर्ट ने आवेदन रख लिया है.
यह भी पढ़ें-
टेप पर हंगामा: शहाबुद्दीन ने जेल से कैसे किया लालू को फोन, जांच के आदेश, नीतीश ने DGP-जेल IG से की बात