व्यवहार बदलने से ही रुकेगा खुले में शौच : डीएम

मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खुले में शाैच जाना गलत है. बावजूद लोग ऐसा करते हैं. यह तभी रुकेगा जब लोगों के इस व्यवहार में परिवर्तन हो. इसके लिए प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है. स्वच्छता के लिए जरूरी है कि लोग शौचालय बनवायें, उसका उपयोग करें व उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 9:06 AM
मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खुले में शाैच जाना गलत है. बावजूद लोग ऐसा करते हैं. यह तभी रुकेगा जब लोगों के इस व्यवहार में परिवर्तन हो. इसके लिए प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है. स्वच्छता के लिए जरूरी है कि लोग शौचालय बनवायें, उसका उपयोग करें व उसे भी स्वच्छ रखें.वे सोमवार को मझौलिया स्थित ‘निर्देश’ संस्था में प्रेरकों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटनकर्ता के रूप में बोल रहे थे.
जिला जल स्वच्छता समिति व आगा खां ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के सहयोग से आयोजित इस शिविर में औराई, कटरा व कुढ़नी प्रखंड के 86 प्रेरक हिस्सा ले रहे हैं. डीएम ने कहा कि सिर्फ इसमें हिस्सा लेना ही काफी नहीं है, क्षेत्र में जाकर लोगों को भी यहां सीखी गयी बातें बतानी है. उन्हें जागरूक करना है. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रेरकों को अलग-अलग गांवों में भी भेजा जायेगा, ताकि वे वहां जाकर वास्तविक स्थिति से परिचित हो सकें. डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि खुले में शौचमुक्त स्वत:फूर्त होनी चाहिए. कई राज्यों में तो लोगों ने शौचालय बनवाने के लिए सरकारी राशि तक लेने से इनकार कर दिया है.
उनका मानना है कि यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. यदि यहां भी लोगों को जागरूक किया जाये, तो ऐसा संभव है. फीड फाउंडेशन की ज्योति प्रकाश ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. संचालन प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version