डॉक्टर व एमआर के घर में एक लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में चोरों ने रविवार रात एमआर निशांत सिंह के घर का छह ताला तोड़ कर एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी. चोरों ने निशांत के घर से सोने की चेन, चांदी का चेन, घड़ी, बनारसी साड़ी, 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 9:07 AM
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में चोरों ने रविवार रात एमआर निशांत सिंह के घर का छह ताला तोड़ कर एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी. चोरों ने निशांत के घर से सोने की चेन, चांदी का चेन, घड़ी, बनारसी साड़ी, 10 हजार नकदी सहित करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

वे बेगुसराय में एक दवा कंपनी में एमआर हैं. इधर, सदर थाना के बीबीगंज मुहल्ला निवासी एसकेएमसीएच के सहायक प्राध्यापक डॉ. तृप्ति सिन्हा के घर में चोरी हो गयी है.

डॉ. तृप्ति ने बतााय कि रविवार को वे बीबीगंज में ही सिंगाही कॉलोनी स्थित अपने एक संबंधी के यहां रुक गयी थी. कमरे से उनके दो बैग गायब थे. बैग में तीन मोबाइल,टैब,कीमती कपड़े सहित करीब एक लाख के सामान थे.

Next Article

Exit mobile version