कम रोशनी देख निरीक्षी न्यायाधीश ने जतायी नाराजगी

मुजफ्फरपुर: न्यायमूर्ति सह व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने सुबह 6:40 बजे व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान फास्ट ट्रैक दो कोर्ट में जब जस्टिस पहुंचे तो न्यायालय कक्ष में कम रौशनी देख नाजिर नकुल कुमार नवीन को तलब किया.उन्होंने कहा कि कहीं लाइट नहीं जल नहीं रहा है. अधिवक्ता फाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 9:08 AM
मुजफ्फरपुर: न्यायमूर्ति सह व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने सुबह 6:40 बजे व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान फास्ट ट्रैक दो कोर्ट में जब जस्टिस पहुंचे तो न्यायालय कक्ष में कम रौशनी देख नाजिर नकुल कुमार नवीन को तलब किया.उन्होंने कहा कि कहीं लाइट नहीं जल नहीं रहा है. अधिवक्ता फाइल कैसे पढ़ेंगे. इसे फौरन ठीक कराइये.

निरीक्षी न्यायाधीश सबसे पहले विशेष न्यायाधीश निगरानी सह एडीजे न्यायालय-11 के कोर्ट पहुंचे. वहां चल रहे बहस को कुछ देर बैठ कर सुना. उसके बाद एडीजे-1, कुटुम्ब न्यायालय, जिला जज,एडीजे-7, एडीजे-9 के न्यायालय में बारी-बारी से पहुंच कर बहस को सुन कर संचिका का भी अध्ययन किया. उनके मंगलवार व बुधवार को भी निरीक्षण का कार्यक्रम तय है.