मुजफ्फरपुर: डिस्टेंस में नामांकित छात्रों की परीक्षा विवि ट्रांजिट रेगुलेशन के आधार पर लेगा. इसके लिए विवि कई कोर्सों का रेगुलेशन तैयार करेगा. साथ ही ट्रांजिट रेगुलेशन भी तैयार किया जायेगा. वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में यह फैसला सोमवार को लिया गया है. इसके अलावा यह […]
मुजफ्फरपुर: डिस्टेंस में नामांकित छात्रों की परीक्षा विवि ट्रांजिट रेगुलेशन के आधार पर लेगा. इसके लिए विवि कई कोर्सों का रेगुलेशन तैयार करेगा. साथ ही ट्रांजिट रेगुलेशन भी तैयार किया जायेगा. वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में यह फैसला सोमवार को लिया गया है.
इसके अलावा यह भी तय हुआ है कि नये सत्र में नामांकन के लिए छात्रों का नये रेगुलेशन से परीक्षा देनी होगी. लेकिन जिन छात्रों का नामांकन पूर्व में हो चुका है, उनकी परीक्षा ट्रांजिट रेगुलेशन के आधार पर ही होगी. यह ट्रांजिट रेगुलेशन केवल एक साल के लिए ही बनाया जायेगा. इस बीच सात काेर्स को बोर्ड की बैठक में पास किया गया, लेकिन एमसीए कोर्स को रोक दिया गया है.
एमसीए कोर्स के कागजात जुटाने का निर्देश : डिस्टेंस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि एमसीए कोर्स से संबंधित सभी कागजात को जुटाते हुए उसकी पूरी पड़ताल की जाये. इसके बाद ही रेगुलेशन की मंजूरी के लिए राजभवन प्रस्ताव भेजा जाये. इस बीच यह भी तय हुआ कि परीक्षा से संबंधित सभी कॉपियों की खरीदारी जल्द ही होगी. इसके लिए विवि अपने स्तर से टेंडर निकालेगा.
वहीं डिस्टेंस के रेगुलर कर्मियों के भुगतान पर भी सहमति बनी. साथ ही दैनिक वेतन या आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले कर्मचारियों के भुगतान के लिए उनके कागजात के जांच की बात कही गयी.इस दौरान बैठक में डिस्टेंस निदेशक डॉ रामचंद्र सिंह, रजिस्ट्रार डॉ एके श्रीवास्तव, उपनिदेशक डॉ प्रमोद कुमार, एफएजी मोइनउद्दीन, एफओ पीके राय, डॉ आरपी यादव मौजूद थे.