इंटरमीडिएट पास छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट पास कर चुके छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा. छात्रों को इस योजना का लाभ देेने के लिए तैयारी पूरी की जा रही है. हाइस्कूलों में जागरूकता अभियान मंगलवार से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम तय कर लिया है. सोमवार को सिकंदरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 9:10 AM
मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट पास कर चुके छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा. छात्रों को इस योजना का लाभ देेने के लिए तैयारी पूरी की जा रही है. हाइस्कूलों में जागरूकता अभियान मंगलवार से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा.

जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम तय कर लिया है. सोमवार को सिकंदरपुर स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में शिक्षा विभाग के अधिकारियों हाइस्कूल, कोचिंग, सीबीएसइ स्कूल, प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य व निदेशकों से गहन विमर्श किया. सभी प्राचार्य व निदेशकों से शिक्षण संस्थान में कैंप लगा कर छात्रों को स्टूडेंट केडिट कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करने निर्देश दिया गया.

डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां ने बताया कि कैंप में बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट व सीबीएसइ से 12वीं पास कर चुके छात्रों को जागरूक करने के लिए 66 मास्टर ट्रेनर बनाये गये हैं. छह से 28 जून तक जागरूकता अभियान चलेगा, ताकि छात्र समय से कार्ड बनवा लें, उन्हें तकनीकी शिक्षा हासिल करने में पैसे की कमी बाधा नहीं बन सके.

Next Article

Exit mobile version