आक्रोश: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग पर चार घंटे तक ठप रहा आवागमन, महिला मजदूरों ने किया सड़क जाम

मनियारी: थाना क्षेत्र के महंथ मनियारी रतनौली व अमरख पंचायत की सैकड़ों महिला मजदूरों ने लंबित मजदूरी भुगतान व झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को काजीइंडा में मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर यातायात पूरी तरह से ठप हो गयी. इस दौरान जाम कर रहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:08 AM
मनियारी: थाना क्षेत्र के महंथ मनियारी रतनौली व अमरख पंचायत की सैकड़ों महिला मजदूरों ने लंबित मजदूरी भुगतान व झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को काजीइंडा में मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर यातायात पूरी तरह से ठप हो गयी. इस दौरान जाम कर रहीं महिला मजदूरों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. जाम के दौरान कई बाइक सवार व चारपहिया वाहन चालकों से निकलने के दौरान हाथापाई भी की.

इस दौरान मरीज को लेकर जा रहे दो एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे. जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे कुढ़नी बीडीओ व सर्किल इंस्पेक्टर ने महिलाओं को समझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद दोनों एंबुलेंस को रवाना किया गया. सड़क जाम के कारण करीब चार घंटे जाम मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. इससे दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी.

जाम के कारण समस्तीपुर, महुआ व पटना जानेवाले लोगों को उमस भरी गरमी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मनरेगा मजूदरों में अमरख, महंथ मनियारी व रतनौली पंचायत की मदीना बेगम, इंदु देवी, गुलाबो देवी, नीलम देवी, सुधा देवी आदि ने बताया कि प्रशासन की ओर से मनरेगा में गड़बड़ी की जा रही है. काम कराने के बाद अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है. मामले में पीओ, बीडीओ व डीएम तक गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जब भी अपने हक के लिये मजदूर आवाज बुलंद करते हैं, तो प्रशासन की ओर से झूठा केस दर्ज करा कर उनकी आवाज को दबा दिया जाता है. मजबूरी में उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा. प्रभारी थानेदार ने सड़क जाम करने वाले पर केस दर्ज करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version