औराई में डूबने से दो भाइयों की मौत

औराई : घनश्यामपुर पंचायत के घनश्यामपुर बेशी टोला में मंगलवार दोपहर नहाने गये दो बच्चों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मो. जुबैर के पुत्र मो. आदिल (7) व मो. सोहैल के पुत्र तहसीन रजा(8) घर से सौ मीटर की दूरी पर कुछ बच्चों को नहाते देख नहाने चले गये. तालाब में नहाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:15 AM
औराई : घनश्यामपुर पंचायत के घनश्यामपुर बेशी टोला में मंगलवार दोपहर नहाने गये दो बच्चों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मो. जुबैर के पुत्र मो. आदिल (7) व मो. सोहैल के पुत्र तहसीन रजा(8) घर से सौ मीटर की दूरी पर कुछ बच्चों को नहाते देख नहाने चले गये. तालाब में नहाने के क्रम में दोनों डूब गये. घर में बच्चों को नहीं देख परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी.

इसी बीच दोनों का शव तालाब से बरामद किया गया. घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं देर शाम दोनों बच्चों के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया. दोनों बच्चे चचेरे भाई थे. पूर्व पंसस रामजन्म सोनी ने प्रशासन को सूचना देकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

एक ही आंगन से निकले दो शव, माहौल गमगीन : दोनों चचेरे भाइयों का शव दफन के लिए जब घर से एक साथ निकला तो चीत्कार से उपस्थित लोग अपने आंखों से आंसू नहीं रोक पाये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मासूम बच्चों की मौत से गांव के लोग गम में डूब गये.

Next Article

Exit mobile version