एंबीशन में छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास, आधुनिक लाइब्रेरी, सीसीटीवी से माॅनीटरिंग व अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं. छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए 24 घंटे शिक्षक मौजूद हैं.
2017 में जेइइ मेन की परीक्षा में एंबीशन के 114 से ज्यादा छात्र बेहतर अंकों के साथ जेइइ एडवांस के लिए चयनित हुए हैं. आइआइटी में 29 एवं आइपीएमटी की परीक्षा में 26 छात्रों ने सफलता पायी है. इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए टॉपिक वाइज जांच परीक्षा, ऑब्जेक्टिव शिक्षण सामग्री, डाउट क्लीयरिंग क्लास व 12 टेस्ट सीरीज शामिल किया गया है. छात्रों के मार्गदर्शन के लिए कोटा से डॉ शशि शंकर, आइआइटी रूड़की से इ नंदकिशोर गुप्ता, बोकारो से पीके सिंह, कोटा के इ एच लाल, पटना के डॉ संजीव कुमार, बाेकारो से डॉ प्रफुल्ल कुमार, पटना से दिगवेंदर कुमार, भुनेश्वर से रमेश कुमार, डॉ एम कुमार हैं. बताया कि आगामी सत्र के लिए नये पैटर्न पर तैयारी करायी जायेगी. अगला बैच 12 जून से शुरू होगा.