जिले में दो घंटे गुल रही बत्ती

मुजफ्फरपुर: 132 केवीए लाइन में फॉल्ट आने के कारण जिले की बत्ती शुक्रवार की दोपहर में दो घंटे गुल हो गयी. करीब साढ़े बारह बजे कांटी थर्मल से रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड में आने वाली 132 केवीए की लाइन अचानक ट्रिप कर गई. इसके बाद चारों ओर हाहाकार मच गया. करीब दो घंटे बाद ग्रिड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2014 9:30 AM

मुजफ्फरपुर: 132 केवीए लाइन में फॉल्ट आने के कारण जिले की बत्ती शुक्रवार की दोपहर में दो घंटे गुल हो गयी. करीब साढ़े बारह बजे कांटी थर्मल से रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड में आने वाली 132 केवीए की लाइन अचानक ट्रिप कर गई.

इसके बाद चारों ओर हाहाकार मच गया. करीब दो घंटे बाद ग्रिड में वैशाली से दूसरी 132 केवीए लाइन से बिजली आपूर्ति शुरू हुई. लेकिन इस रूट से महज 20 मेगवाट बिजली ही ग्रिड को मिली. ऐसे में आपूर्ति कम होने के कारण 3-4 घंटे के अंतराल पर सभी फीडरों को आपूर्ति की जाती रही. यह स्थिति शाम छह बजे तक थी. सूत्रों के मुताबिक कांटी थर्मल की 132 केवीए लाइन को शाम छह बजे ठीक किया गया तब जाकर सात बजे से बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.

आपूर्ति 50 मेगावाट, लोडशेडिंग पर बिजली : शाम को रामदयालु ग्रिड को 50 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती रही. इसको लेकर दो-तीन घंटे के लोडशेडिंग पर सभी फीडरों को आपूर्ति होती रही. गर्मी में रात में अधिक लोड होने के कारण यह स्थिति रही.

इन इलाकों में रहा बिजली संकट : बेला, शेरपुर, आमगोला, अघोरिया बाजार, रामदयालु, नया टोला, मोतीझील, समाहरणालय, कंपनी बाग, सरैयागंज, भगवानपुर, बीबीगंज, भगवानपुर, गोबरसही, मझौलिया, विवि कैंपस, कलमबाग चौक, लेनिन चौक, बटलर रोड आदि.

कलेक्ट्रेट में जली मोमबत्ती : बिजली का कम आवंटन व लोकल फॉल्ट के कारण समाहरणालय में भी पूरे दिन आपूर्ति ठप रही. स्थिति यह थी कि पदाधिकारी व कर्मचारियों को मोमबत्ती में काम करना पड़ा. अधिकांश कार्यालय अंधेरे में डूबे हुए थे. शाम पांच बजे के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई.

Next Article

Exit mobile version