एक पार्षद को आया आइपीएस का फोन, रातोंरात बदला पाला
मुजफ्फरपुर: मेयर-डिप्टी मेयर पद पाने के लिए दोनों खेमा अपने-अपने पक्ष में पार्षदों को करने के लिए हर संभव कोशिश में लगे है. पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक आइपीएस के इशारे पर बुधवार रात एक पार्षद ने अपना खेमा बदल लिया. पुराने गुट का खासमखास माने जाने वाला वह व्यक्ति इस बार पार्षद पति है. […]
मुजफ्फरपुर: मेयर-डिप्टी मेयर पद पाने के लिए दोनों खेमा अपने-अपने पक्ष में पार्षदों को करने के लिए हर संभव कोशिश में लगे है. पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक आइपीएस के इशारे पर बुधवार रात एक पार्षद ने अपना खेमा बदल लिया. पुराने गुट का खासमखास माने जाने वाला वह व्यक्ति इस बार पार्षद पति है. वह दो-तीन दिनों से दोनों खेमों के भोज में शामिल हो रहे थे.
उनका वोट किस तरफ जायेगा, इसको लेकर संशय बना हुआ था. देर रात एक गुट के लोगों ने लंबे समय तक चंपारण रेंज में तैनात रहे आइपीएस से संपर्क साधा. उनसे पूरी बात बता कर मदद मांगी गयी. उन्होंने शहर के बीचोंबीच रहने वाले उस पार्षद पति को फोन कर मेयर गुट के प्रबल दावेदार माने वाले बड़े व्यवसायी को समर्थन देने को कहा. मोतिहारी में संबंंधित पार्षद से मेयर -डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों ने मुलाकात कर उनका वाेट पक्का कर लिया गया है.
दबंग पूर्व विधायक को देख फरार हुआ विरोधी खेमा. एक वार्ड पार्षद पर लगातार दूसरे खेमा के किंगमेकर पाला बदलने के लिए दबाव डाले हुए थे. बुधवार को भी ब्रह्मपुरा इलाके में पार्षद के घर लोग पहुंच गये. इसी बीच दबंग पूर्व विधायक को जानकारी मिल गयी. वह आनन-फानन में वहां पहुंच गये. उन्हें देखते ही दूसरे खेमा के लोग फरार हो गये. इधर, दोनों खेमा की ओर से पांच-छह पार्षदों को संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है. उनके घरों पर निगरानी रखी जा रही है.