चमकी बुखार से तीन और बच्चों की मौत
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में भर्ती चमकी व बुखार से पीड़ित तीन बच्चों की मौत बुधवार को हो गयी. पिछले 24 घंटे में पांच बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सभी मृत बच्चों में हाइपोग्लेसिमिया (खून में सूगर की कमी) बीमारी की पुष्टि हुई है. केजरीवाल अस्पताल में भरती […]
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में भर्ती चमकी व बुखार से पीड़ित तीन बच्चों की मौत बुधवार को हो गयी. पिछले 24 घंटे में पांच बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सभी मृत बच्चों में हाइपोग्लेसिमिया (खून में सूगर की कमी) बीमारी की पुष्टि हुई है.
केजरीवाल अस्पताल में भरती पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल बरदाहां के पांच वर्षीय अमोद कुमार की मौत हो गई. इसे मंगलवार को यहां भरती कराया गया था. एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में इलाजरत समस्तीपुर के 19 माह के विन्नु कुमार व मीनापुर की तीन वर्षीय सोहनी कुमारी ने भी दम तोड़ दिया. सोहनी की बीएचटी पर इन्सेफेलोपैथी लिखा हुआ है. इस साल चमकी व बुखार से पीड़ित 19 बच्चों को भरती कराया गया है, जिसमें 11 की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों ने इनमें से चार बच्चों में ही एइएस की पुष्टि की है.
केजरीवाल व निजी नर्सिंग होम में दो बच्चे भरती
केजरीवाल बुधवार को कांटी के झिटकाहीं मधुबन के ढाई वर्षीय शाहिल काे भरती किया गया. इसे एइएस का संदिग्ध मरीज मान कर इलाज किया गया है शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह के यहां पूर्वी चंपारण के महमदपुर मझौलिया के चार वर्षीय रुपक कुमार को भर्ती किया गया है. डॉ. साह ने बताया कि बच्चे को एसकेएमसीएच रेफर किया गया था.