धराये तीनों टाइगर मोबाइल के जवानों को भेजा जेल

मुजफ्फरपुर : मीनापुर के कोयली गांव निवासी एम कॉम के छात्र शशि रंजन को एटीएम फ्रांड के नाम पर अगवा कर पांच लाख रुपये की मांग करनेवाले पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अख्तर सहित तीन टाइगर मोबाइल के जवानों को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पीड़ित युवक शशि रंजन के बयान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 9:32 AM
मुजफ्फरपुर : मीनापुर के कोयली गांव निवासी एम कॉम के छात्र शशि रंजन को एटीएम फ्रांड के नाम पर अगवा कर पांच लाख रुपये की मांग करनेवाले पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अख्तर सहित तीन टाइगर मोबाइल के जवानों को जेल भेज दिया गया है.

इस मामले में पीड़ित युवक शशि रंजन के बयान पर अहियापुर पुलिस टाइगर मोबाइल के जवान अख्तर,सुमेश्वर सिंह,संजीत कुमार सहित आठ के विरुद्ध अगवा कर अवैध वसूली के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. पूछताछ के दौरान मामला सत्य पाये जाने पर तीनों गिरफ्तार जवानों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

मीनापुर का कोयली निवासी एम कॉम का छात्र शशि रंजन अखाड़ाघाट के मनोज सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करता है. बुधवार की दोपहर वह अपनी बहन के यहां नाजिरपुर जा रहा था. जैसे ही वह अखाड़ाघाट स्थित एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचा,पीछे से बाइक पर आ रहें दो व्यक्ति उसे घेर कर रोक लिया. बाइक की चाबी निकालते हुए उसे एटीएम चोर कहते हुए जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया. विरोध करने पर फोन कर दो वर्दीधारियों को भी वहां बुला लिया और उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया.

Next Article

Exit mobile version