प्रभात खबर का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कल

मुजफ्फरपुर: लोगाें को स्वस्थ बनाये रखने के लिए प्रभात खबर की ओर से 10 (शनिवार) को एलएस कॉलेज मैदान में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जायेगा. मौके पर सुबह 6 से 9 बजे तक लोगों की नि:शुल्क चिकित्सा की जायेगी. मरीजों का निबंधन सुबह 6 बजे से शुरू होगा. इसके लिए अलग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 9:36 AM
मुजफ्फरपुर: लोगाें को स्वस्थ बनाये रखने के लिए प्रभात खबर की ओर से 10 (शनिवार) को एलएस कॉलेज मैदान में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जायेगा. मौके पर सुबह 6 से 9 बजे तक लोगों की नि:शुल्क चिकित्सा की जायेगी. मरीजों का निबंधन सुबह 6 बजे से शुरू होगा. इसके लिए अलग से काउंटर बनाये जाएंगे. यहां मरीजों के इलाज के लिए वरीय चिकित्सक मौजूद रहेंगे.
डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, पेट संबंधी रोग, छाती व हृदय संबंधी रोग सहित नेत्र, हड्डी, स्त्री संबंधी समस्या सहित अन्य रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञों की पूरी टीम रहेगी. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी सिन्हा, जेनरल फिजिशियन डॉ एसपी श्रीवास्तव, जेनरल सर्जन डॉ अजय कुमार, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ संजय श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना कुमारी मुख्य रूप से मरीजों का इलाज करेंगी.
अपने पसंद के डॉक्टरों से इलाज की सुविधा : लोग अपनी इच्छानुसार अपने पसंद के डॉक्टरों से दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जानकारी हो कि अखबार की ओर से 25 मई को जिला स्कूल मैदान में फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया था. इसमें वरीय डॉक्टरों ने लोगों की चिकित्सा की. साथ ही इसीजी व ब्लड शूगर की जांच भी नि:शुल्क हुई थी. इसी तरह 30 मई को सिकंदरपुर मैदान में लाेगों के शरीर की चर्बी के साथ हड्डियों की गुणवत्ता की भी जांच की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version