13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता के घर से दो लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के कन्हौली बावनबिगहा मुहल्ला निवासी अधिवक्ता विजय कुमार अमरेश के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने दो लाख के अधिक का सामान गायब कर दिया है. भाई संजय कुमार की सूचना पर यहां पहुंचे अधिवक्ता ने थाने में इसकी शिकायत की है. मुशहरी के मणिका गांव निवासी अधिवक्ता का कन्हौली […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के कन्हौली बावनबिगहा मुहल्ला निवासी अधिवक्ता विजय कुमार अमरेश के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने दो लाख के अधिक का सामान गायब कर दिया है. भाई संजय कुमार की सूचना पर यहां पहुंचे अधिवक्ता ने थाने में इसकी शिकायत की है.
मुशहरी के मणिका गांव निवासी अधिवक्ता का कन्हौली बाबनबिगहा में भी मकान है. उनकी पत्नी किशनगंज में शिक्षिका हैं. फिलहाल विजय कुमार अपने गांव में ही रहते हैं. इसका फायदा उठाते हुए गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दे दिया. उनके भाई ने चोरी की सूचना दी. यहां पहुंचे तो मेन गेट सहित सभी कमरे और उसमें रखे स्टोरवेल, ट्रंक आदि के ताले टूटे पड़े थे. कीमती कपड़े, आभूषण, इनवर्टर, गैस चूल्हा, सिलिंडर सहित करीब दो लाख के सामान गायब थे.
पूर्व में भी दो बार हो चुकी है चोरी
अधिवक्ता विजय कुमार ने कहा कि इसके पूर्व भी उनके यहां दो बार चोरी हो चुकी है. पिछले साल उनके सामने दरवाजे से बाइक सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी. तीन साल पूर्व भी होली पर्व के दौरान घर का ताला तोड़ चोर करीब तीन लाख के सामान की चोरी कर ली थी. दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त मामलों में पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें