मेयर के मुहल्ले में जश्न, जम कर उड़े गुलाल
मुजफ्फरपुर: मेयर बनने के बाद सुरेश कुमार पहले स्टेशन रोड स्थित होटल में पहुंचे, जहां पार्षदों ने बधाई दी. मीडिया से बात करने के बाद सीधे बगलामुखी मंदिर के लिए रवाना हुए. इसके बाद गरीबस्थान मंदिर में पहुंच मत्था टेका. लक्ष्मी चौक स्थित लक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की. वहां पूजा अर्चना करने के बाद […]
मुजफ्फरपुर: मेयर बनने के बाद सुरेश कुमार पहले स्टेशन रोड स्थित होटल में पहुंचे, जहां पार्षदों ने बधाई दी. मीडिया से बात करने के बाद सीधे बगलामुखी मंदिर के लिए रवाना हुए. इसके बाद गरीबस्थान मंदिर में पहुंच मत्था टेका. लक्ष्मी चौक स्थित लक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की. वहां पूजा अर्चना करने के बाद ब्रह्मपुरा स्थित अपने आवास पर पहुंचे.
मोहल्ले में पहुंचते ही जश्न का माहौल हो गया. जमकर लोगों ने गुलाल उड़ाया. लोगों का अभिवादन स्वीकर करते हुए पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. घर पर पत्नी मनीषा व परिवार के सदस्यों साथ आरती उतारकर उनका स्वागत किया. फिर वहां लोगों ने सेल्फी ली और देर शाम तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.