रंगदारी नहीं देने पर इंजीनियर पुत्र को पीटा

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के शेरपुर गंडक कॉलोनी के प्रभारी सह जूनियर इंजीनियर सुशील कुमार से पांच हजार की रंगदारी मांगी गयी है.विरोध करने पर उनके पुत्र से मारपीट की गयी. शुक्रवार को आरोपित अजय ने उनके घर का ताला तोड़ कर प्रवेश कर गया.... पूछने पर उसने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. इंजीनियर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 6:26 AM

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के शेरपुर गंडक कॉलोनी के प्रभारी सह जूनियर इंजीनियर सुशील कुमार से पांच हजार की रंगदारी मांगी गयी है.विरोध करने पर उनके पुत्र से मारपीट की गयी. शुक्रवार को आरोपित अजय ने उनके घर का ताला तोड़ कर प्रवेश कर गया.

पूछने पर उसने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी.
इंजीनियर ने सदर थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कनीय अभियंता ने कहा है कि शेरपुर स्थित गंडक कॉलानी के आवास संख्या-डी-37 में अनधिकृत तौर पर रह रहें अजय कुमार हमेशा नशे की हालत में गाली-गलौज करते हैं. विगत 19 मई की रात करीब 11.30 में अजय दो अज्ञात लोगों के साथ उनके आवास पर पहुंच गाली-गलौज कर रहें थे. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में उनके पुत्र का सिर फट गया.
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के दूसरे दिन अजय वहां से गायब हो गये तो उनके आवास में तालाबंदी कर दी गयी.
सदर थाना के शेरपुर गंडक कॉलोनी की घटना
सरकारी आवास में अनाधिकृत रह रहे अजय पर लगा आरोप
अभियंता सुशील कुमार के लिखित आवेदन पर सदर थाने में प्राथमिकी
पुलिस कर रही मामले की छानबीन, आरोपित अजय ने
आरोप को किया खारिज