पुलिस जीप से कूद फरार हुए दो लुटेरे

मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड में पकड़े गये दो शातिर पर्स लुटेरे शनिवार शाम सरैयागंज टावर पर हथकड़ी सरका कर पुलिस जीप से फरार हो गये. दोनों का पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह भीड़ में शामिल होकर भाग चले. पुलिस टीम दोनों की तलाश में जुटी है. दोनों के भागने के बाद महकमे में हड़कंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 10:44 AM
मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड में पकड़े गये दो शातिर पर्स लुटेरे शनिवार शाम सरैयागंज टावर पर हथकड़ी सरका कर पुलिस जीप से फरार हो गये. दोनों का पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह भीड़ में शामिल होकर भाग चले. पुलिस टीम दोनों की तलाश में जुटी है. दोनों के भागने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में दारोगा सूर्य शेखर सिंह, सैप जवान सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
पश्चिम बंगाल के बकुलताला निवासी ज्योति सिंह कैटरिंग ठेकेदार के यहां काम करती है. शुक्रवार की रात दो बजे वह अपनी सहयोगी प्रियंका घोष, श्वेता दत्ता के साथ अमीना खातून को सेहरी खिलाने के लिए स्टेशन जा रही थी.

स्टेशन रोड पेट्रोल पंप के पास पहुंची, पीछे से पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया. दो युवक ज्योति की मोबाइल और प्रियंका का बैग छीनने लगे. लेकिन वे दोनों हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गयीं. चारों महिलाओं ने उन्हें पकड़ने के साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच वहां नगर थाने की गश्ती पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया. तीसरा स्टेशन की ओर भागने में सफल हो गया. दोनों की पहचान पुरानी बाजार निवासी मो असरफ और पीयर थाने के करैला गांव के मो मिस्टर के रुप में हुई है.

पीड़िता ज्योति सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पल्सर बाइक भगवानपुर के एक बाइक मिस्त्री के यहां से चोरी की गयी थी. वह बाइक कांटी दामोदरपुर के पिंटू कुमार की है. यह शुक्रवार की रात चोरी हो गयी थी. थानेदार केपी सिंह ने उससे बाइक की मूल चाबी मांगी तो उसने उन्हें सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version