मुजफ्फरपुर : एस एस सी प्रश्न पत्र लीक मामले के सूत्रधार हिलसा के यारपुर निवासी तुलसी का सुराग लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. 26 दिन पहले मिठनपुरा थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार अभ्यर्थी रवि कुमार के खुलासे पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. तुलसी ने ही चार लाख में सेटिंग कर उसके व्हाट्सअप पर प्रश्नोत्तर भेजा था. चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर रवि को जेल भेज दिया गया था.
तुलसी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने एएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया था. आइओ ने तुलसी के गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. 17 मई को वारंट निर्गत होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पटना और यारपुर में छापेमारी भी की गयी थी.