मिस कॉल से टीटीइ को प्यार, प्रेमिका के चक्कर में दी जान
पारू में बगीचे से मिला जमुई के गोपाल का शव, परिजनों ने कहा जहर खाकर किया सुसाइड... पारू : जमुई के रहने वाले टीटीइ गोपाल कुमार को मिस कॉल से एक लड़की से प्यार हो गया. उसके चक्कर में उसने जहर खाकर जान दे दी. पारू थाने के चकभरतपट्टी गांव के एक बगीचा से रविवार […]
पारू में बगीचे से मिला जमुई के गोपाल का शव, परिजनों ने कहा जहर खाकर किया सुसाइड
पारू : जमुई के रहने वाले टीटीइ गोपाल कुमार को मिस कॉल से एक लड़की से प्यार हो गया. उसके चक्कर में उसने जहर खाकर जान दे दी. पारू थाने के चकभरतपट्टी गांव के एक बगीचा से रविवार की सुबह उसका शव बरामद किया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक के पॉकेट से बरामद आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान जमुई जिले के जमुई थाना के अम्बा गांव निवासी अवधेश महतो के पुत्र गोपाल कुमार(21) के रूप में हुई है. पारू पुलिस ने मामले की जानकारी जमुई पुलिस को दी. जमुई पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधा. सूचना के बाद मृतक के चाचा महेश महतो व अन्य परिजन पारू पहुंचे.
पूछताछ के दौरान पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के पैतीया थाना क्षेत्र निवासी मृतक के ममेरा भाई महेश प्रसाद महतो ने बताया कि एक साल पूर्व गोपाल बिहारशरीफ में पढ़ता था. इसी क्रम में मिसकॉल के माध्यम से गोपाल का संपर्क एक लड़की से हो गया. बातचीत के दौरान एक-दूसरे को पसंद करने लगे. लड़की मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर में अपनी मौसी के यहां रहती है.
चार माह पूर्व लगी थी टीटीइ की नौकरी : गोपाल कुमार मुगलसराय व मुजफ्फरपुर में रेलवे की ट्रेनिंग करने के बाद इलाहाबाद में टीटीइ के पद पर पदस्थापित था. ममेरा भाई ने बताया कि मृतक गोपाल के पिता अवधेश महतो पश्चिम बंगाल में सब्जी बेचने का काम करते हैं.
गोपाल ने तीन दिन पहले अपने पिता से छह हजार रुपये की मांग की थी. गोपाल के पिता ने उसके खाते में
पैसे भी डाले थे. उसके बाद से ही मोबाइल पर उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था.
दो माह पहले गायत्री गोपाल के घर अम्बा गांव गयी थी : दो माह पहले गोपाल के साथ उसकी प्रेमिका गायत्री उसके पैतृक गांव अम्बा गयी थी. जब वहां दोनों पहुंचे तो गोपाल की बहन सोनी ने दोनों को समझा बुझा कर वापस कर दिया. इसके बाद गायत्री ने फोन कर गोपाल के पिता को फोन कर जानकारी दी कि हम दोनों ने शादी कर ली है. इसे बाद गोपाल के पिता ने तुरंत अपने पुत्र को फोन लगाकर पूछा कि तुम गायत्री से शादी कर लिया है. तब गोपाल ने बताया था कि नहीं गायत्री हम सभी को ब्लैकमेल करना चाह
रही है. पहले हमको घर बनाना है व बहन की शादी करनी है. इसके बाद ही अपनी शादी करूंगा. इस मामले में थानाध्यक्ष केसरी चंद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.
