आवास योजना में लूट के मामले में डीएम को ज्ञापन
मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को लूटे जाने की बात कही गयी थी. ज्ञापन में कहा गया था कि अयोग्य लाभुकों की सूची बना कर प्रखंड में भेजा जा रहा है. इसमें पैसे का लेन देन बड़े पैमाने पर हो रहा है. […]
मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को लूटे जाने की बात कही गयी थी. ज्ञापन में कहा गया था कि अयोग्य लाभुकों की सूची बना कर प्रखंड में भेजा जा रहा है. इसमें पैसे का लेन देन बड़े पैमाने पर हो रहा है. ज्ञापन में ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी थी. प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा, शकिंद्र कुमार यादव, रामसागर दास, धनवंती देवी, आनंद कुमार झा मुख्य रूप से मौजूद थे.