15 जून से मौर्य एक्सप्रेस का बदलेगा रूट
मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल के धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर 15 जून से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. यह फैसला खनन संरक्षा महानिदेशक की रिपोर्ट के बाद रेलवे ने लिया है. इस कारण सात जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. जबकि 13 जोड़ी एक्सप्रेस व छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल के धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर 15 जून से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. यह फैसला खनन संरक्षा महानिदेशक की रिपोर्ट के बाद रेलवे ने लिया है. इस कारण सात जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. जबकि 13 जोड़ी एक्सप्रेस व छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर से होकर चलनेवाली 15027/28 गोरखपुर से हटिया जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा से होगा. इसके अलावा दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 17007/08 के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. इसमें सबसे ज्यादा पटना रूट से चलनेवाली ट्रेनें शामिल हैं.