एइएस से पीड़ित दो बच्चे एसकेएमसीएच में भरती

मुजफ्फरपुर : एइएस से पीड़ित दो बच्चों को सोमवार की देर रात एसकेएमसीएच में भरती किया गया. दोनों बच्चे मीनापुर के हैं. डॉक्टर ने उनमें एइएस की पुष्टि कर दी है. बच्चों में हाइपोग्लेसिमिया (ब्लड में शुगर की कमी) होने पर इसे एइएस का मरीज माना गया. एक मरीज मीनापुर के अलि नेउरा गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 2:55 AM

मुजफ्फरपुर : एइएस से पीड़ित दो बच्चों को सोमवार की देर रात एसकेएमसीएच में भरती किया गया. दोनों बच्चे मीनापुर के हैं. डॉक्टर ने उनमें एइएस की पुष्टि कर दी है. बच्चों में हाइपोग्लेसिमिया (ब्लड में शुगर की कमी) होने पर इसे एइएस का मरीज माना गया. एक मरीज मीनापुर के अलि नेउरा गांव के अनिल राम का चार वर्षीय पुत्र अमित कुमार है.

दूसरा इसी प्रखंड के विशुनपुर कंठ गांव के संजय सहनी का चार वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार है. एसकेएमसीएच के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि पिछले दो दिनों से गर्मी के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं. अमित कुमार की दादी राधिका देवी ने बताया कि सुबह से ही अमित को तेज बुखार के साथ चमकी होने लगा. पहले ग्रामीण डॉक्टर से इलाज कराया. ठीक नहीं होने पर यहां लेकर आए. एसकेएमसीएच के शिशुरोग विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने भी दोनों बच्चे में बीमारी की पुष्टि की है.

अज्ञात बीमारी से बच्चे की मौत: सकरा. फरीदपुर गांव में सोमवार को सूरज चौधरी के पुत्र रोहन कुमार(6) की मौत इलाज के लिए मुजफ्फरपुर जाने के दौरान अज्ञात बीमारी से हो गयी. परिजनों ने बताया कि उलटी व गरदन टेढ़ी होने के बाद उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
स्थित बिगड़ने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.