मिठाई लेकर भूषण झा से मिलने पहुंचे मेयर सुरेश
मुजफ्फरपुर : शहर में गंदगी व जलजमाव की समस्या देखने निकले मेयर सुरेश कुमार मंगलवार की शाम सरैयागंज स्थित भूषण झा के यूबी टावर आवास पहुंचे. करीब आधे घंटे तक वे यहां रुके. इस दौरान भूषण झा ने गुलदस्ता भेंट कर मेयर का स्वागत किया. मेयर ने बताया कि वे मंगलवार को सुबह से घूम-घूम […]
मुजफ्फरपुर : शहर में गंदगी व जलजमाव की समस्या देखने निकले मेयर सुरेश कुमार मंगलवार की शाम सरैयागंज स्थित भूषण झा के यूबी टावर आवास पहुंचे. करीब आधे घंटे तक वे यहां रुके.
इस दौरान भूषण झा ने गुलदस्ता भेंट कर मेयर का स्वागत किया.
मेयर ने बताया कि वे मंगलवार को सुबह से घूम-घूम कर शहर की सफाई व्यवस्था व लोगों की समस्या को देख-सुन रहे. गंदगी काफी दिखी है. कचरा का ढ़ेर जहां-तहां लगा है. जलजमाव व पेयजल की भी समस्या है. अभी हम नगर निगम को समझ रहे हैं. जल्द ही इन मुद्दों पर बैठक कर बड़ा फैसला लिया जायेगा.