profilePicture

रात को रोटेशन व दिन में मेंटेनेंस के बहाने कटौती

मुजफ्फरपुर : एक ओर गर्मी की तपीश से लोगों का जीना मुहाल है, तो दूसरी ओर बिजली रुला रही है. रात में रोटेशन पर एक-दो घंटे ही बिजली मिलती है. दिन में मेनटेनेंस के नाम बिजली बंद रहती है. प्रतिदिन दोपहर में दो-तीन-चार 11 केवी फीडर की बिजली मेनटेनेंस काम को लेकर बंद रखी जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:23 AM
मुजफ्फरपुर : एक ओर गर्मी की तपीश से लोगों का जीना मुहाल है, तो दूसरी ओर बिजली रुला रही है. रात में रोटेशन पर एक-दो घंटे ही बिजली मिलती है.
दिन में मेनटेनेंस के नाम बिजली बंद रहती है. प्रतिदिन दोपहर में दो-तीन-चार 11 केवी फीडर की बिजली मेनटेनेंस काम को लेकर बंद रखी जाती है. मेनटेनेंस के लिए बिजली बंद करने जो समय निर्धारित होता है बिजली उस समय से दो घंटा विलंब से आती है. इस कारण लोगों को अधिक परेशानी हो रही है.
मंगलवार को मेनटेनेंस कार्य को लेकर 11 केवी बेला व 11 केवी रामदयालु की बिजली करीब पांच घंटे तक बंद रही. वहीं दिन में चंदवारा 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गया.
चार घंटे बाद बिजली आयी. इस कारण चंदवारा व उसके आस-पास के इलाकों में बिजली बंद रही.
शाम के पांच बजते ही पीक आवर में लोड बढ़ने पर एक से दो घंटे के रोटेशन पर डाल दिया जाता है. इस कारण रात में बिजली की आंख मिचौनी जारी रहती है.

Next Article

Exit mobile version