एक लाख से अधिक लाेग पानी के लिए तरसे

चंदवारा सब स्टेशन में हंगामा... मुजफ्फरपुर : बिजली संकट को लेकर मंगलवार की दोपहर लोगों ने चंदवारा सब स्टेशन में हंगामा किया. इस दौरान किसी ने ऑपरेटर का मोबाइल चार्जर व बिजली का कुछ सामान गायब कर दिया. लोगों का कहना था कि रोज सुबह में बिजली चली जाती है. बिजली के कारण मोटर बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:24 AM

चंदवारा सब स्टेशन में हंगामा

मुजफ्फरपुर : बिजली संकट को लेकर मंगलवार की दोपहर लोगों ने चंदवारा सब स्टेशन में हंगामा किया. इस दौरान किसी ने ऑपरेटर का मोबाइल चार्जर व बिजली का कुछ सामान गायब कर दिया. लोगों का कहना था कि रोज सुबह में बिजली चली जाती है. बिजली के कारण मोटर बंद है, निगम का पानी पंप भी बंद है. ऐसे में सुबह-सुबह लोग कहां जायें. कंप्लेन करने पर कोई सुनता नहीं. ऑपरेटर ने बताया कि तार टूटा हुआ है जब तक तार नहीं जुड़ेगा हम बिजली कैसे चालू करेंगे. करीब सवा बारह बजे जब बिजली आयी तो लोग वापस हुए.