शहर में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
सौगात़. कुढ़नी में इएसआइ अस्पताल व एक और बायपास की तैयारी तेज सूबे में नालंदा व मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए हरी झंडी मुजफ्फरपुर : जिले में खेलकूद व स्वास्थ्य सेवा को अव्वल दर्जे में लाने की कवायद शुरू हो गयी है. जल्द ही नेशनल स्टेडियम व इएसआइ अस्पताल का निर्माण […]
सौगात़. कुढ़नी में इएसआइ अस्पताल व एक और बायपास की तैयारी तेज
सूबे में नालंदा व मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए हरी झंडी
मुजफ्फरपुर : जिले में खेलकूद व स्वास्थ्य सेवा को अव्वल दर्जे में लाने की कवायद शुरू हो गयी है. जल्द ही नेशनल स्टेडियम व इएसआइ अस्पताल का निर्माण होगा. राज्य सरकार ने सूबे में नेशनल स्टेडियम के लिए नालंदा व मुजफ्फरपुर को हरी झंडी दी है. स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध कराने का सरकार ने प्रस्ताव मांगा है. कुढ़नी में पटना के बाद दूसरा इएसआइ अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है.
अधिकारियों की टीम ने स्थल का दौरा कर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है.
नेशनल स्टेडियम के बनने से मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार के खेलकूद का प्रमुख केंद्र बन जायेगा. स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी के ग्राउंड के साथ इंडोर गेम की भी व्यवस्था होगी. इसके लिए 40 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजन की भी सुविधा होगी.
राज्य सरकार ने दी हरी झंडी
50 हजार से अधिक कर्मियों को मिलेगी मेडिकल सुविधा : कुढ़नी के चढुआ में राज्य के दूसरे इएसआइ अस्पताल खुलने से सरकारी, गैर सरकारी व संगठित क्षेत्र के कर्मियों को काफी लाभ मिलेगा. फिलहाल जिले में करीब 50 हजार से अधिक कर्मी इएसआइ से जुड़े हुए हैं. इलाज के लिए उन्हें रेफर कराकर पटना जाना पड़ता है. उत्तर बिहार के अन्य सभी जिले के इएसआइ लाभुकों को भी इलाज के लिए भटकना नहीं होगा.
तुर्की को गायघाट से जोड़ेगा बाइपास : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एक और बाइपास बनाने की तैयारी चल रही है. तुर्की एनएच 28 से मुजफ्फरपुर- पूसा रोड होते हुए गायघाट के पास एनएच 57 मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड में मिलेगी. बाइपास के लिए जमीन का जायजा लिया जा रहा है. पटना रोड में मधौल से निकलने वाले बाइपास का निर्माण पांच साल से अधर में है. यह बाइपास सदातपुर के पास एनएच को जोड़ता है.
जिले में राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करा कर प्रस्ताव भजने का निर्देश सरकार से मिला है. कुढ़नी में इएसआइ अस्पताल खुलेगा. इसके लिए तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. नये बाइपास के लिए भी प्रक्रिया की जा रही है.
धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी