एक सप्ताह पूर्व भागा था नाबालिग प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने प्रेमी के बाल काट गांव में घुमाया

सकरा : थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों ने कुछ दिनों पूर्व गांव की नाबालिग लड़की के साथ भागे लड़के को के बाल काट कर घुमाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया है. हालांकि मामले को सलटाने का प्रयास भी चल रहा है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 5:03 AM

सकरा : थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों ने कुछ दिनों पूर्व गांव की नाबालिग लड़की के साथ भागे लड़के को के बाल काट कर घुमाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया है. हालांकि मामले को सलटाने का प्रयास भी चल रहा है. पुलिस कुछ भी बोलने से परेज कर रही है.

घटना के संबंध में बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व एक गांव के एक नाबालिग प्रेमी युगल फरार हो गये थे. हालांकि इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की गयी थी. बुधवार की देर शाम दोनों गांव पहुंचे. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण जुट गये. दोनों के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बैठक की. इसमें लड़के व लड़की ने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है. इससे गुस्साये लोगों ने पहले लड़के की पिटाई कर दी गयी. इसके बाद बाल काट दिया. उसे गांव में घुमाना शुरू कर दिया.
इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस, लड़के व लड़की को मुक्त करा थाने ले गयी. किसी तरह की शिकायत पुलिस से नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version