आठ लाख किसान दे चुके हैं जान
मुजफ्फरपुर : एसयूसीआइ (सी) ने बुधवार को किसानों व खेत मजदूरों की समस्याओं को लेकर मांग दिवस मनाया. वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में शहीद हुए किसानों को कल्याणी चौक पर श्रद्धांजलि दी. जिला सचिव अर्जुन कुमार ने बताया मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में किसान आंदोलन कई वर्षों से किसानों के अंदर […]
मुजफ्फरपुर : एसयूसीआइ (सी) ने बुधवार को किसानों व खेत मजदूरों की समस्याओं को लेकर मांग दिवस मनाया. वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में शहीद हुए किसानों को कल्याणी चौक पर श्रद्धांजलि दी. जिला सचिव अर्जुन कुमार ने बताया मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में किसान आंदोलन कई वर्षों से किसानों के अंदर चल रहे रोष को दर्शाता है.
केंद्र व राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसान बदहाली में जीने को विवश है. मोतीझील स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकला जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कल्याणी चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया. श्रद्धांजलि देनेवालों में काशीनाथ सहनी, अरविंद कुमार, मो इदरीश, विपिन कुमार, मिथलेश कुमार, सुदीश भगत, माधव भगत, सुरेंद्र राम, मो नेवाजूल, मो कलाम, विनय कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.