मुजफ्फरपुर : नये मेयर व डिप्टी मेयर ने नगर निगम का कार्यभार संभाल लिया है. विकास करना दोनों की प्राथमिकताएं हैं, लेकिन जिस तरह से राजनीतिक खींचतान में मेयर फंस गये हैं. इससे विकास पर ब्रेक लग सकता है. साेमवार की सुबह मेयर ने कार्यभार संभाला. दो दिनों का समय बीत गया है, लेकिन मेयर दोबारा निगम ऑफिस नहीं पहुंचे सके हैं.
बुधवार को दिनभर इंतजार में बैठे कर्मियों को शाम तीन बजे जानकारी मिली कि मेयर स्टेशन रोड स्थित होटल से निगम के लिए कुछ ही पल में चलने वाले हैं. कार्यालय में कर्मचारी सक्रिय हो गये, लेकिन एक घंटे तक जब वे नहीं पहुंचे. मालूम चला कि आज का प्रोग्राम उनका कैंसिल हो गया है. डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला दोपहर करीब 12 बजे ऑफिस पहुंचे. शाम पांच बजे तक कार्यालय में रहे. विकास से जुड़ी शाखाओं के प्रभारी व अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि उनको जनता व पार्षदों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन निगम में बैठने के बाद ही होगा.