भगवानपुर पुल पर युवक का मोबाइल व नकदी लूटा
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानपुर ओवरब्रिज पर बुलेट सवार अपराधियों ने चैनपुर निवासी प्रशांत कुमार की मोबाइल व पर्स पिस्तौल की नोक पर लूट ली. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन की. मिठनपुरा के एक थोक किताब दुकान में बतौर प्रबंधक प्रशांत कुमार कार्य निपटा कर अपने […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानपुर ओवरब्रिज पर बुलेट सवार अपराधियों ने चैनपुर निवासी प्रशांत कुमार की मोबाइल व पर्स पिस्तौल की नोक पर लूट ली. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन की.
मिठनपुरा के एक थोक किताब दुकान में बतौर प्रबंधक प्रशांत कुमार कार्य निपटा कर अपने ग्लैमर बाइक से घर लौट रहें थे.
भगवानपुर ओवरब्रिज पर लाल रंग की बुलेट पर सवार दो युवक ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी. कमर से पिस्तौल निकाल उन पर तानते हुए पॉकेट से मोबाइल और
पर्स छीन भगवानपुर की ओर फरार हो गये. पर्स में पांच
हजार रुपये थे. घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार व मुहल्ले के लोग वहां पहुंच गये. पुलिस हुलिये के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.