बालूघाट के इंजीनियर को दलसिंहसराय में लूटा
दलसिंहसराय/ मुजफ्फरपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित गादो बाजिदपुर गांव के मंदिर के पास बुधवार तड़के कार सवार अपराधियों ने बालूघाट निवासी माइनिंग इंजीनियर ब्रजेश कुमार की होंडा इमेज कार लूट ली़ कार में रखी उनकी राइफल, एक पिस्टल, 33 कारतूस, कपड़े व करीब 3000 रुपये लूट कर उनकी कार से ही भाग […]
दलसिंहसराय/ मुजफ्फरपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित गादो बाजिदपुर गांव के मंदिर के पास बुधवार तड़के कार सवार अपराधियों ने बालूघाट निवासी माइनिंग इंजीनियर ब्रजेश कुमार की होंडा इमेज कार लूट ली़ कार में रखी उनकी राइफल, एक पिस्टल, 33 कारतूस, कपड़े व करीब 3000 रुपये लूट कर उनकी कार से ही भाग निकल़े
वह उड़ीसा के बारबिला में हल्दिया स्टील प्राइवेट लिमिटेड में पदस्थापित हैं. कोलकाता में सपरिवार रहते हैं. इंजीनियर ब्रजेश अपनी पत्नी, बच्चे व चालक के साथ कार में सवार थे. रात एक बजे वह बेगूसराय के जीरोमाइल स्थित एक लाइन होटल पर खाना खाने के लिये रुके. वहां से बढ़ते ही गादो बाजिदपुर के पास इनोवा कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी़ वह चालक जगन्नाथ चौधरी के साथ नीचे उतरे, तो इनोवा कार से हाथ में पिस्टल लेकर उतरे चार अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया़
वह अपनी कार में रखे लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर उनलोगों पर ताना, तो अपराधियों ने छह वर्षीय बच्चे प्रणव को अपने कब्जे में लेते हुए उसके मुंह में पिस्टल घुसा दिया़ तब उन्हें झुकना पड़ा. इसके बाद सामान सहित कार लूट कर अपराधी फरार हो गये.