दवा कारोबारी की हत्या करने आये थे अपराधी

सीसीटीवी में कैद हुए गोली चलाने वाले बदमाश मुजफ्फरपुर : दवा कारोबारी सुजीत कुमार पर हत्या की नीयत से ही अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस बात का खुलासा देर रात 1.40 बजे सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. दवा दुकान के सामने 10.32 बजे से ही बाइक सवार तीन अपराधी उनकी रेकी कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 5:07 AM

सीसीटीवी में कैद हुए गोली चलाने वाले बदमाश

मुजफ्फरपुर : दवा कारोबारी सुजीत कुमार पर हत्या की नीयत से ही अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस बात का खुलासा देर रात 1.40 बजे सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. दवा दुकान के सामने 10.32 बजे से ही बाइक सवार तीन अपराधी उनकी रेकी कर रहे थे. दुकान के सामने कुछ देर रहने के बाद सफेद अपाचे सवार एक अपराधी महेश बाबू चौक से इमलीचट्टी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर हेलमेट पहन कर खड़ा था. वह दिखने मेें मोटा था. वही दो युवक दुकान के सामने दस मिनट के इंतजार के बाद दुकान के अंदर दाखिल होकर उनपर दोनों पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागने लगता है. लाल व सफेद शर्ट पहने दोनों अपराधी ने गमछा से अपना मुंह बांध रखा है.
इधर, नगर डीएसपी ने जब इमलीचट्टी चाैराहे की सीसीटीवी खंगाली तो उस चौराहे से बाइक सवार भागता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है. अनुमान लगाया जारहा है कि तीनों अपराधी माड़ीपुर पुल के बगल से फरार हो गये हो. पुलिस का कहना है कि लूटपाट का मामला नहीं लगता है. वही अस्पताल में एक एबुंलेस से व्यवसायी को उतारने के दौरान एक युवक लाल रंग की टी शर्ट पहने हुए है.पुलिस उसकी पहचान में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version