बंदरा के पूर्व मुखिया के पुत्र की मलेशिया में मौत

मुजफ्फरपुर : पीयर थाना के बड़गांव निवासी उदय रंजन की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में मातम पसरा है. उदय मलेशिया के शिबू में शिप पर कार्यरत थे. उनके सहकर्मी विक्रम ने मंगलवार को उनके भाई रवि रंजन को फोन कर बताया कि उदय जहाज पर काम करने के दौरान शिबू समुद्र में गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 5:07 AM

मुजफ्फरपुर : पीयर थाना के बड़गांव निवासी उदय रंजन की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में मातम पसरा है. उदय मलेशिया के शिबू में शिप पर कार्यरत थे. उनके सहकर्मी विक्रम ने मंगलवार को उनके भाई रवि रंजन को फोन कर बताया कि उदय जहाज पर काम करने के दौरान शिबू समुद्र में गिर गये.जिससे उनकी मौत हो गयी.

इस सूचना के बाद उदय के पिता सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बेटे को फोन किया तो उनका मोबाइल बंद पाया. वह पूर्व मुखिया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिख कर पूरे मामले से अवगत कराया है. उन्हें ट्वीट कर भी जानकारी दी गयी है. पिता ने बताया कि उदय के साथ यूपी गाजीपुर का एक युवक काम करता था. वह शिप पर रसोइया है. वह नाश्ता करने के लिए बुलाया, इसी दौरान उसके समुद्र में गिरने की बात सामने आयी है.

अहियापुर का भी उसका एक दोस्त शिप पर था.
मलेशिया के शिबू में यंगहिल के शिप पर काम कर रहे थे उदय

Next Article

Exit mobile version