सरैया में पिता-पुत्र की हत्या
जमीन विवाद के कारण दिया घटना को अंजाम सरैया : थाना क्षेत्र की बहिलवारा गोविंद पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को विष्णुदेव सहनी व उनके पुत्र नंदलाल सहनी की चाकू व धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. घटना का कारण आपसी व जमीनी विवाद है. हत्या के आरोपित हीरालाल सहनी काे लोगों ने […]
जमीन विवाद के कारण दिया घटना को अंजाम
सरैया : थाना क्षेत्र की बहिलवारा गोविंद पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को विष्णुदेव सहनी व उनके पुत्र नंदलाल सहनी की चाकू व धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. घटना का कारण आपसी व जमीनी विवाद है. हत्या के आरोपित हीरालाल सहनी काे लोगों ने पीट कर अधमरा कर दिया.
वह मृतक का भतीजा है. उसका एसकेएमसीएच में इलाज किया जा रहा है. उसे अहियापुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि हीरालाल सहनी अपनी पत्नी की बराबर पिटाई किया करता था. इसका विरोध विष्णुदेव सहनी व चचेरा भाई नंदलाल सहनी किया करते थे. इस कारण वह पत्नी पर शक करता था.
नंदलाल सहनी व हीरालाल सहनी में जमीन को लेकर भी बराबर विवाद हुआ करता था. बुधवार की सुबह नंदलाल सहनी गांव के बाहर विधायक अशोक कुमार सिंह के भट्ठा पर चाय पी रहे थे. तभी आरोपित भी चाय की दुकान पर चाकू
लेकर पहुंचा. हमले का प्रयास किया. लेकिन,
सरैया में पिता-पुत्र
विधायक के भाई मनोज सिंह समझा बुझाकर मौके से हटा दिया गया. उसके बाद हीरालाल सहनी अपने बड़े पुत्र निपु के पॉकेट से पांच सौ रुपये निकाल कर गांव से बाहर नशापान के लिए चला गया. देर शाम साढ़े छह बजे हीरालाल घर पहुंचा व दरवाजे के सामने बथान में भैस बांध रहे विष्णुदेव सहनी के पेट में चाकू गोद दिया. पिता को बचाने पहुंचे नंदलाल सहनी को भी उसने जख्मी कर दिया. जिप सदस्य शत्रुघ्न सहनी उसी समय मुजफ्फरपुर से घर पहुंचे. दोनों जख्मी को बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भेजा. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजन दोनों शवों को लेकर वापस गांव पहुंचे. सूचना मिलते ही
स्थानीय विधायक व एएसपी डॉ गौरव मंगला भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने मृतक नंदलाल सहनी के साले व पत्नी मानती देवी से बात की. उसने बताया कि पूर्व में भी हीरालाल सहनी बराबर पत्नी के साथ मारपीट करता था. दोनों मारपीट का विरोध करते थे. तीन दिन पहले हीरालाल ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया था. इसके बाद वह अपने मायके चली गयी थी.