1125 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को भी दबोचा
मनियारी : पटना एसटीएफ व एसओजी वन की टीम ने गुरुवार तड़के मनियारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित काजीइंडा से टीन में रखे 1125 किलो गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है. जब्त गांजा की कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी गयी है. मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गांजा बरामदगी की जानकारी मनियारी पुलिस को नहीं दी गयी है. पटना की टीम ने एसआई विकास कुमार की अगुवाई में छापेमारी कर तस्कर बलबीर सिंह बरनाला व गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पंजाब के रहनेवाले हैं. उनके पास से 3 मोबाइल फोन व एक ट्रक (पीबी03आर-9570) को भी जब्त कर लिया है. पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की बड़ी खेप बिहार में लायी जा रही है. ट्रक को लखीसराय से ही एसटीएफ की टीम पीछा कर रही थी. मनियारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया गांजा पकड़ी गयी है. लेकिन कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है.