एसटीएफ ने मनियारी में पकड़ा एक करोड़ का गांजा
1125 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को भी दबोचाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]
1125 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को भी दबोचा
मनियारी : पटना एसटीएफ व एसओजी वन की टीम ने गुरुवार तड़के मनियारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित काजीइंडा से टीन में रखे 1125 किलो गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है. जब्त गांजा की कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी गयी है. मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गांजा बरामदगी की जानकारी मनियारी पुलिस को नहीं दी गयी है. पटना की टीम ने एसआई विकास कुमार की अगुवाई में छापेमारी कर तस्कर बलबीर सिंह बरनाला व गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पंजाब के रहनेवाले हैं. उनके पास से 3 मोबाइल फोन व एक ट्रक (पीबी03आर-9570) को भी जब्त कर लिया है. पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की बड़ी खेप बिहार में लायी जा रही है. ट्रक को लखीसराय से ही एसटीएफ की टीम पीछा कर रही थी. मनियारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया गांजा पकड़ी गयी है. लेकिन कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है.