सुनियोजित तरीके से करें आइआइटी मेंस की तैयारी
-अर्थ एजुकेशन ने दिये सुझाव मुजफ्फरपुरः आइआइटी मेंस की परीक्षा करीब है. यह परीक्षा एनआइटी व अन्य उच्च तकनीकी संस्थानों में नामांकन के साथ आइआइटी की एडवांस परीक्षा में बैठने के लिये योग्यता का भी पैमाना है. इस साल इस परीक्षा में 12 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे. 1.5 लाख छात्र आइआइटी एडवांस की परीक्षा में बैठने […]
-अर्थ एजुकेशन ने दिये सुझाव
मुजफ्फरपुरः आइआइटी मेंस की परीक्षा करीब है. यह परीक्षा एनआइटी व अन्य उच्च तकनीकी संस्थानों में नामांकन के साथ आइआइटी की एडवांस परीक्षा में बैठने के लिये योग्यता का भी पैमाना है. इस साल इस परीक्षा में 12 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे. 1.5 लाख छात्र आइआइटी एडवांस की परीक्षा में बैठने के लिये चयनित होंगे. इन परीक्षाओं में छात्र सफल हो, इसके लिये अर्थ एजुकेशन के शिक्षकों ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदु सुझाए हैं.
-टेस्ट प्रतिदिन दिया जाये तो बेहतर है. टेस्ट उसी समय दिये जाये
जो कि आइआइटी ने निर्धारित किया है.
-पिछले साल एआइइइइ व आइआइटी परीक्षा में जो भी प्रश्न पूछे गये है उन्हें भी हल करें.
-रसायन शास्त्र में अकार्बनिक व कार्बनिक एनसीइआरटी से पढ़े. कार्बनिक रसायन में महत्वपूर्ण अभिक्रियाओं का मेकेनिज्म लिख कर अभ्यास करें.
-गणित में जेइइ मेंस की तैयारी के लिये ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का अभ्यास करें. जेइइ मेंस में प्रश्नों का स्तर ज्यादा पेचीदा नहीं होता है.
-जेइइ मेंस की परीक्षा में कैलकुलस कोर्डिनेट जियोमेट्री प्रश्नों का अभ्यास बेहतर तरीके से कर लें.
-समय कम बचा है तो समय निर्धारित करना बहुत जरूरी है. पाठ्यक्रम के रिवीजन के लिये प्रतिदिन की रूप-रेखा का निर्धारण करना आवश्यक है.
-भौतिकी के लिये वर्ग 12वीं के टॉपिक पर भी खास ध्यान दें, क्योंकि ओपटिक्स व मॉडर्न भौतिक जैसे टॉपिक पर आसानी से कम समय में निश्चित गुणवक्ता वाली तैयारी की जा सकती है.