युवक की मौत के बाद एनएच-57 जाम
गायघाट: सड़क दुर्घटना में घायल दंपती में पति की मौत के बाद शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-57 स्थित केवटसा पेट्रोल पंप से पास जाम कर प्रदर्शन किया. मुजफ्फरपुर से मृतक गुंदेशर सहनी का शव आते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने व बस चालक पर कार्रवाई की मांग को […]
गायघाट: सड़क दुर्घटना में घायल दंपती में पति की मौत के बाद शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-57 स्थित केवटसा पेट्रोल पंप से पास जाम कर प्रदर्शन किया. मुजफ्फरपुर से मृतक गुंदेशर सहनी का शव आते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने व बस चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच- 57 को करीब एक बजे जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि घायल अनिता देवी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वह गर्भवती भी है. इस कारण उसकी स्थिति चिंताजनक है.
वहीं आंशिक रूप से घायल बच्चे का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. जाम की सूचना पर बीडीओ पंकज कुमार, गायघाट थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजाद्दीन, बेनीबाद ओपी प्रभारी महताब आलम खान मौके पर पहुंचे. यहां सभी अधिकारियों ने लोगों को काफी समझाया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना की राशि व विधवा पेंशन दी जायेगी. साथ ही वरीय पदाधिकारी से राय के बाद आपदा के तहत भी चार लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने कहा कि परिवार का मुख्य अर्जक की मौत हो गयी है व उसकी पत्नी की स्थिति भी नाजुक है. इसलिए जो भी सुविधा सरकार से मिलनी चाहिए, वह मदद दिलाने का प्रयास करेंगें. बीडीओ के काफी समझाने के बाद एनएच से करीब साढ़े तीन बजे जाम हटाया जा सका.
जाम से यात्री रहे हलकान: लगातार ढ़ाई घंटे एनएच जाम रहने से तेज धूप व गरमी में यात्री हलकान रहे. छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिये परेशान नजर आये. वहीं जिन यात्रियों की ट्रेन थी, वह भी जाम स्थल से पैदल चलकर किसी तरह दूसरी गाड़ी पकड़ने के लिये परिवार के साथ परेशान दिखे.
क्या था मामला : दस जून को केवटसा निवासी गुंदेशर सहनी, उसकी पत्नी अनिता देवी अपने दो वर्ष के बच्चे का इलाज कर ठेला से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दरभंगा की तरफ से तेज गति से आ रही जय माता दी कंपनी की बस ओवर टेकिंग के दौरान ठेला को पीछे से ठोकर मार दिया. इसमें गुंदेशर सहनी व अनिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि बच्चा कंबल में लिपटा होने के कारण आंशिक रूप से घायल हो गया. मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था. शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान गुंदेशर सहनी का मौत हो गयी, जबकि अनिता का आइसीयू में इलाज चल रहा है. गुंदेशर सहनी ठेला से गांव-गांव घूमकर कबाड़ की खरीद-बिक्री करता था. उसी से अपने परिवार चलाता था. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
दो बाइकों के बीच टक्कर में चार घायल: मुरौल. सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में शुक्रवार को दो बाइकों के बीच टक्कर में चार लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए पीएचसी मुरौल में भरती कराया गया है. घायलों में मुरौल गांव निवासी कुंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, पंकज कुमार व कुम्हरापाकड़ गांव निवासी उमेश महतो शामिल हैं.